National People’s Party (NPP) MLA Tirong Aboh and six others, including two security personnel, were shot dead in a militant attack at Tirap district in Arunachal Pradesh on Tuesday. NSCN (IM) militants are suspected behind the attack, PTI quoted an official.Watch video,
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. तिरप जिले में उग्रवादियों ने हमला कर एनपीसी विधायक समेत 11 लोगों की हत्या कर दी है. इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को भी गोली लगी है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
#ArunachalPradesh #MLATirongAboh #MilitantAttack